Nojoto: Largest Storytelling Platform

Truth सफेद रंग शान्ति का प्रतिक । अपने अन्दर सभी

Truth सफेद रंग 
शान्ति का प्रतिक ।
अपने अन्दर सभी
रंगो को समाहित 
करने का रंग।
इन्सान , भले ही मन का 
काला क्यूं नही हो 
परंतु तन तो चहता है 
सफेद ही।
ये जो , सफेदपोश होते हैं,
उनके ही हाथ
काले कारनामओं से
रंगे होते हैं ।
मानो तो काले काम की
लिबास है सफेद रंग।
बदनाम ना हो जाए 
इसकी चिंता सताती है।
मगर दुसरे की 
बदनामी समझ नही आती ।
मतलबपरस्ती की दुनियाँ में ,
उलझनें अनेक हैं, 
सभी एक दुसरे को 
इस्तेमाल की चीज़ समझते हैं ।
ऐसे मे कौन अपना है, 
कौन पराया
कहना कठिन ।
कितने भी काले सफेद 
में बदल दिये जाएँ 
मगर अन्त मे गालियाँ 
ही मिलती है। 
खाने को
यारों , किसी को रुपये 
दे दो।
मगर बुद्धि नही।

                    रजनीश रंजन सफेद रंग
Truth सफेद रंग 
शान्ति का प्रतिक ।
अपने अन्दर सभी
रंगो को समाहित 
करने का रंग।
इन्सान , भले ही मन का 
काला क्यूं नही हो 
परंतु तन तो चहता है 
सफेद ही।
ये जो , सफेदपोश होते हैं,
उनके ही हाथ
काले कारनामओं से
रंगे होते हैं ।
मानो तो काले काम की
लिबास है सफेद रंग।
बदनाम ना हो जाए 
इसकी चिंता सताती है।
मगर दुसरे की 
बदनामी समझ नही आती ।
मतलबपरस्ती की दुनियाँ में ,
उलझनें अनेक हैं, 
सभी एक दुसरे को 
इस्तेमाल की चीज़ समझते हैं ।
ऐसे मे कौन अपना है, 
कौन पराया
कहना कठिन ।
कितने भी काले सफेद 
में बदल दिये जाएँ 
मगर अन्त मे गालियाँ 
ही मिलती है। 
खाने को
यारों , किसी को रुपये 
दे दो।
मगर बुद्धि नही।

                    रजनीश रंजन सफेद रंग

सफेद रंग