Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाहिशों को पूरी करने की कौन सी उम्र सही होती है

ख्वाहिशों को पूरी करने की
 कौन सी उम्र सही होती है? 
आखिर ये बात कहाँ कही होती है, 
हर उम्र के -
-हर पड़ाव में कुछ ख्वाहिशें 
जो अधूरी होती हैं, 
जो हमारे अंदर पूरी होने को रोती हैं
हम हर पल उस दर्द को महसूस करते हैं, 
हर पल जीते हैं 
और हर पल अधूरे सपनो के 
बोझ तले दब मरते हैं, 
"फिर भी कहाँ कोशिश करते हैं"

और अपने आखिरी पलों में 
"एक नही कई मौत मरते हैं"
पर फिर भी कहाँ कोशिश करते हैं ।

©chetna #khwab #aise# jo# adhure# reh gye #aisehi
ख्वाहिशों को पूरी करने की
 कौन सी उम्र सही होती है? 
आखिर ये बात कहाँ कही होती है, 
हर उम्र के -
-हर पड़ाव में कुछ ख्वाहिशें 
जो अधूरी होती हैं, 
जो हमारे अंदर पूरी होने को रोती हैं
हम हर पल उस दर्द को महसूस करते हैं, 
हर पल जीते हैं 
और हर पल अधूरे सपनो के 
बोझ तले दब मरते हैं, 
"फिर भी कहाँ कोशिश करते हैं"

और अपने आखिरी पलों में 
"एक नही कई मौत मरते हैं"
पर फिर भी कहाँ कोशिश करते हैं ।

©chetna #khwab #aise# jo# adhure# reh gye #aisehi
chetna2316787559969

written12ten

New Creator

#khwab #Aise# jo# adhure# reh gye #aisehi