Nojoto: Largest Storytelling Platform

यू भी नही हैं के ज़िन्दगी से बेज़ार नही हु चलो माना

यू भी नही हैं
के
ज़िन्दगी से बेज़ार नही हु
चलो माना 
की कोई संजीदा किरदार नही हू
एक मेहज़
तुम नहीं हिस्से में मेरे
वरना
घुटने टेक कर, कर लू
समझौते ज़िंदगी से
मैं इसी एक शर्त पर
तो तैयार नही हु
मुमकिन हैं 
के एक संजीदा 
किरदार नहीं हु
#पगली लड़की की क़लम से
#संजीदगी नही भाती
#खिलखिला कर जियो ज़िन्दगी सिसकियों में लिपटा हुआ 
देखने की ख्वाइश तो ज़माना भी रखता हैं
#एक मेहज़ तुम नही आए कभी हिस्से में मेरे
#मेरे हिस्से में आ कर तो देखो
#इतंज़ार
#काश तुम समझ पाते
#सरकार
#i_dont_want_to_get_detached_my_soul_is_attatched_to_u...
#अगर तुम साथ हो, मै पूरी दुनिया से भिड़ सकती हूं

©ashita pandey  बेबाक़ #mango_tree
यू भी नही हैं
के
ज़िन्दगी से बेज़ार नही हु
चलो माना 
की कोई संजीदा किरदार नही हू
एक मेहज़
तुम नहीं हिस्से में मेरे
वरना
घुटने टेक कर, कर लू
समझौते ज़िंदगी से
मैं इसी एक शर्त पर
तो तैयार नही हु
मुमकिन हैं 
के एक संजीदा 
किरदार नहीं हु
#पगली लड़की की क़लम से
#संजीदगी नही भाती
#खिलखिला कर जियो ज़िन्दगी सिसकियों में लिपटा हुआ 
देखने की ख्वाइश तो ज़माना भी रखता हैं
#एक मेहज़ तुम नही आए कभी हिस्से में मेरे
#मेरे हिस्से में आ कर तो देखो
#इतंज़ार
#काश तुम समझ पाते
#सरकार
#i_dont_want_to_get_detached_my_soul_is_attatched_to_u...
#अगर तुम साथ हो, मै पूरी दुनिया से भिड़ सकती हूं

©ashita pandey  बेबाक़ #mango_tree