Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों तुम्हारी छोटी से छोटी बात मुझे आज भी याद है।

क्यों तुम्हारी छोटी से छोटी बात
मुझे आज भी याद है। 

वो उसका यूँ ही क़रीब से गुज़र जाना,
बाद में बिन मुड़े वो हौले से मुस्कुराना ।
यारों संग चाय की टपरी पर बातें बनाना
बातों बातों में मुझे हाल-ए-दिल कह जाना ।
मेरी हर बात पर तुम्हारा पलकें झपकाना ।
अनकही हर बात को चेहरे से समझ जाना,
न दिखूं तुम्हें, तो तुम्हारा यूँ बेचैन हो जाना।

उफ़्फ़! आज भी क्यों और कैसे याद हैं
तुम्हारी हर छोटी से छोटी बात और वो
हर बार की हमारी अनजानी मुलाक़ात ...

©Rooh_Lost_Soul #lovetaj #undefinedlove #nojoto #nojotohindi #November_Love #RoohLostSoul #basyuhi🌼
क्यों तुम्हारी छोटी से छोटी बात
मुझे आज भी याद है। 

वो उसका यूँ ही क़रीब से गुज़र जाना,
बाद में बिन मुड़े वो हौले से मुस्कुराना ।
यारों संग चाय की टपरी पर बातें बनाना
बातों बातों में मुझे हाल-ए-दिल कह जाना ।
मेरी हर बात पर तुम्हारा पलकें झपकाना ।
अनकही हर बात को चेहरे से समझ जाना,
न दिखूं तुम्हें, तो तुम्हारा यूँ बेचैन हो जाना।

उफ़्फ़! आज भी क्यों और कैसे याद हैं
तुम्हारी हर छोटी से छोटी बात और वो
हर बार की हमारी अनजानी मुलाक़ात ...

©Rooh_Lost_Soul #lovetaj #undefinedlove #nojoto #nojotohindi #November_Love #RoohLostSoul #basyuhi🌼