Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहती रही, जो हर सहर, बहती हवा, किसने सुना ? है बु

कहती रही, जो हर सहर, बहती हवा, 
किसने सुना ?
है बुजुर्गों के तले रहती दुआ, 
किसने सुना ?
ऊंची ईमारत में रहे तो आदमी,
उंचा है क्या ?
एक जरा से दिल में रहता है खुदा,
किसने सुना ?

बूढ़ी मां की कब हुई अपनी कही,
किसने सुना ?
झुर्रियों की कोई कीमत कब रही,
किसने सुना ?
कल सबेरे ही गई थी घर से जो,
खुश थी बड़ी,
अब तलक ना जाने क्यूं लौटी नहीं,
किसने सुना ?

किसने सुना है रंज ओ गम, किसने सुनी है बेबसी,
कितनी भी तुम आवाज़ दो, पर सच कोई सुनता नहीं,
बस इसीलिए, अब मौन हूँ मैं।। कहती रही, जो हर सहर, बहती हवा, 
किसने सुना ?
है बुजुर्गों के तले रहती दुआ, 
किसने सुना ?
ऊंची ईमारत में रहे तो आदमी,
उंचा है क्या ?
एक जरा से दिल में रहता है खुदा,
किसने सुना ?
कहती रही, जो हर सहर, बहती हवा, 
किसने सुना ?
है बुजुर्गों के तले रहती दुआ, 
किसने सुना ?
ऊंची ईमारत में रहे तो आदमी,
उंचा है क्या ?
एक जरा से दिल में रहता है खुदा,
किसने सुना ?

बूढ़ी मां की कब हुई अपनी कही,
किसने सुना ?
झुर्रियों की कोई कीमत कब रही,
किसने सुना ?
कल सबेरे ही गई थी घर से जो,
खुश थी बड़ी,
अब तलक ना जाने क्यूं लौटी नहीं,
किसने सुना ?

किसने सुना है रंज ओ गम, किसने सुनी है बेबसी,
कितनी भी तुम आवाज़ दो, पर सच कोई सुनता नहीं,
बस इसीलिए, अब मौन हूँ मैं।। कहती रही, जो हर सहर, बहती हवा, 
किसने सुना ?
है बुजुर्गों के तले रहती दुआ, 
किसने सुना ?
ऊंची ईमारत में रहे तो आदमी,
उंचा है क्या ?
एक जरा से दिल में रहता है खुदा,
किसने सुना ?

कहती रही, जो हर सहर, बहती हवा, किसने सुना ? है बुजुर्गों के तले रहती दुआ, किसने सुना ? ऊंची ईमारत में रहे तो आदमी, उंचा है क्या ? एक जरा से दिल में रहता है खुदा, किसने सुना ? #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #मौन