Nojoto: Largest Storytelling Platform

नये साल की नई उलझनें, कुछ यूं सोचने पर मजबूर करती

नये साल की नई उलझनें,
कुछ यूं सोचने पर मजबूर करती है,
बहुत कुछ करना है अभी लक्ष्य की ओर प्रेरित करती है।
अब नहीं हिसाब करती मै कुछ पाने और खोने का,
कोई धोखा दे तो छोड़ दिया है,
अकेले बैठकर रोने का,
न कोई साथी न दुश्मन मेरा 
जो याद कर लें वहीं हम-दम मेरा,
साल दर साल बढ़ रही हूं मैं अपने उन सपनों की ओर,
न जाने कब मंजिल मिलेगी नजरें ढूंढे चारों ओर ।।

Insta I'd @dt.mayuari_official

©Dt.mayuari |हक़ से लिखो
  Happy New Year to all of you 💝

#Newyear2024 #dtmayutalks #Motivational #Nojoto #Trending #viral #writer #haqselikho #Reels  #writewithmayu