Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना सुबह ना शाम देखा आपने बस आपने हमें नई ज़िन्दगी

ना सुबह ना शाम देखा आपने
बस आपने हमें नई ज़िन्दगी देने को ठाना है
इस संकट में भी आपने हमारा साथ ना छोड़ा
इसलिए हम सब ने आपको दुसरा भगवान माना है
.... डॉक्टर
वो धुप में भी खड़े हैं सिर्फ हमारे सुरक्षा के लिए
चलो इस अभियान हम भी उनका सहयोग करते हैं
अपने घरों में ही रहते हैं और घर से थोड़ा कम बाहर निकलते हैं
....पोलिस
बार्डर पर भी अडे़ हैं आँसमान में लड़े है
जल,थल हो या वायूसेना हर सेना हमारी
सुरक्षा के लिए कोरोना के आगे खड़े हैं
.... इंडियन आर्मी

शब्द कम है इनकी प्रशंसा के लिए इनकी प्रशंसा शब्दों में ना बया होगा
हमें भी क़दम बढाना होगा अपने भारत को कोरोना से बचाना होगा
एक दुसरे से दुर रहकर ख़ुद को घर में बंद कर ही एक दूसरे का साथ निभाना होगा

 Challenge-151 #collabwithकोराकाग़ज़ 

कठिनाइयों में हमारी मदद करने के लिए इन तीनों विभागों की प्रशंसा करते हुए अपने शब्दों में अपनी रचना लिखिए। कोरोना विषाणु से बचाव घर में रहना है। कृपया घर में रहें और सुरक्षित रहें। ईश्वर से सभी के सुरक्षित जीवन के लिए प्रार्थना करें। (PC- Google)

#रक्षक #कोरोना #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️
ना सुबह ना शाम देखा आपने
बस आपने हमें नई ज़िन्दगी देने को ठाना है
इस संकट में भी आपने हमारा साथ ना छोड़ा
इसलिए हम सब ने आपको दुसरा भगवान माना है
.... डॉक्टर
वो धुप में भी खड़े हैं सिर्फ हमारे सुरक्षा के लिए
चलो इस अभियान हम भी उनका सहयोग करते हैं
अपने घरों में ही रहते हैं और घर से थोड़ा कम बाहर निकलते हैं
....पोलिस
बार्डर पर भी अडे़ हैं आँसमान में लड़े है
जल,थल हो या वायूसेना हर सेना हमारी
सुरक्षा के लिए कोरोना के आगे खड़े हैं
.... इंडियन आर्मी

शब्द कम है इनकी प्रशंसा के लिए इनकी प्रशंसा शब्दों में ना बया होगा
हमें भी क़दम बढाना होगा अपने भारत को कोरोना से बचाना होगा
एक दुसरे से दुर रहकर ख़ुद को घर में बंद कर ही एक दूसरे का साथ निभाना होगा

 Challenge-151 #collabwithकोराकाग़ज़ 

कठिनाइयों में हमारी मदद करने के लिए इन तीनों विभागों की प्रशंसा करते हुए अपने शब्दों में अपनी रचना लिखिए। कोरोना विषाणु से बचाव घर में रहना है। कृपया घर में रहें और सुरक्षित रहें। ईश्वर से सभी के सुरक्षित जीवन के लिए प्रार्थना करें। (PC- Google)

#रक्षक #कोरोना #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️