नौ दिन नौ रातें जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख जग मे अत्याचार हिंसा कितना वो व्यथित हो जाएगी किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है मानवता को कंलकित करने वाला न जाने किन भावों से उन नन्हे नन्हें चरणों को धोता है पहन संत का चोला अंदर से हवस के वश मे होता है आजकल छोटी छोटी बच्चियों का भी शोषण होता है कैसे माँ के आने की खुशी मनाऊँ अंदर से हृदय रोता है रिश्तों की गरिमा को भूलकर अपनों ने बलात्कार किया है नातेदारों ने बहन बेटी की अस्मत को तार तार किया है नग्नता नित्त दिन अपना परचम लहरा रही है क्यों भला समाज के ठेकेदारों की आवाज नही आ रही है ऐसे कैसे नवरात्रि का पर्व मै बना पाऊँगा कोई भेजेगा भला क्यों अपनी बिटिया को ऐसे माहौल मे कँहा से मै कन्या पूजन के लिए कन्या लाऊँगा रोज अखबार के पन्ने इन खबरों से पटे मिल जाते हैं आम बात हो गई है रेप होना मन मे न कोई भाव आते हैं ज्यादा हो तो मोमबत्ती ले सड़क पर उतर आते हैं कौन भला मुझको ये विश्वास दिलाएगा नौ दिन ही सही मेरे शहर मे ही किसी बहन बेटी बच्ची स्त्री की अस्मत को नही लूटा जाएगा नौ दिन नौ राते जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख इन हालातों को क्या प्रसन्न हो जाएगी अंजान किस मुख से उनके समक्ष जाएगा कैसे कलयुग के राक्षसों की कथा सुनाएगा........ #अंजान....... नौ दिन नौ रातें जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख जग मे अत्याचार हिंसा कितना वो व्यथित हो जाएगी किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है मानवता को कंलकित करने वाला न जाने