मेरा देश मेरी शान आपको राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करता हूं, तिरंगे के तीन रंग खुशहाली हरियाली और आत्मसमर्पण देते हैं संदेश हमें, भारत की इस अखंडता को तिलभर आंच न आने पाए। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलजुल इसकी शान बढ़ाएं। अगर हम वतन के हैं तो वतन भी तो हमारा है, कई शहीदों ने खून दे इसकी आन को संवारा है, वतन की मान मर्यादा प्रतिष्ठा रखना कर्तव्य हमारा है। मातृभूमि जब करे पुकार हमें हौसला दिखाना है, मेरा देश मेरी आन बान शान सब है बस इसकी मान मर्यादा का ध्यान रहे यही फ़र्ज़ निभाना है। #competitionsbymanavi #republicday #nayi_soch_naya_dhang