शिक्षा विभाग पटना के मुख्य सचिव जी के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है कि बिहार के शिक्षकों को अब ये देखना है कि किस घर के लोग नशा का सेवन कर रहे हैं और इस वजह से झगड़े हो रहे हैं, तो मुझे ये समझ नहीं आ रहा है अगर ये देखने का काम शिक्षकों का है तो स्कूल में पढ़ाएगा कौन ? एक तरफ शिक्षा की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है दूसरी तरफ ये बकवास , शिक्षकों का कार्य बच्चों को शिक्षा देना है , ना की समाज सेवा करना , समाज सेवा के लिए माननीय सचिव जी को समाज सेवकों की नियुक्ति करनी चाहिए। #Bihar_education_system ©Pratiksha #Student #bihar #bihar_education_system #bihar_secretary