नयी शुरुवात किसी दिन साथ चलते हैं ..शायद कुछ बात हो जाये पुरानी दास्ताँ जो थी .. शायद उसकी नयी शुरूवात हो जाए मोहब्बत की पुरानी परछाइयाँ ..शायद नए अक्स में नजर आये तेरी आँखों की ये पलके ...शायद नम हो पाएं काश इश्क की अपनी .... नयी पहचान बन पाए तेरी बातों से मेरी धड़कने और साँसे रुक जाए ... काश ये मेरा दिल.....फिर गुश्ताख हो जाए ...फिर गुश्ताख हो जाए .. मोहब्बत की हमारी फिर ... नयी शुरुवात हो जाए नयी शुरुवात किसी दिन साथ चलते हैं ..शायद कुछ बात हो जाये पुरानी दास्ताँ जो थी .. शायद उसकी नयी शुरूवात हो जाए मोहब्बत की पुरानी परछाइयाँ ..शायद नए अक्स में नजर आये