मैं वो गुलाब हूँ, जिसकी तुम खुशबू हो मैं वो धूप हूँ जिसकी तुम छांव हो। मैं वो नाँव हूँ जिसकी तुम पतवार हो, हकीकत बताऊँ तो तुम्हीं मेरे प्यार हो।। ©Ankita Tiwari #Love #love❤ #Quote #Jindagi #Inspiration #Shayari #Lines