मै अपने दिल की हर बात उनसे ही कह जाती हूँ इतनी पगली सी हूँ मैं कि उनसे ही लड़ जाती हूं उनसे ही रूठ-रूठ उनमे ही मुस्काती हूँ और उन्हें गैर कहकर ही खुद उनके पास जाती हूँ वो दर्द मेरा समझती है पर उनसे ही छुपाती हूँ और कभी गले लग उनसे ही मैं रोती चिल्लाती हूँ आँशु पोछ आँखों से उनके गोद में सो जाती हूँ और शीषक-शीषक उनसे मै अपने जख्म बताती हूँ होती है ऐसी बहन मैं उन्हें देख समझ जाती हूँ और इतनी पगली सी हूँ मैं की उनसे ही लड़ जाती हूँ #NojotoQuote my sisters love u