Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी भोली मां हो जाए कोई भूल तो मुझसे रूठ न जाना म

मेरी भोली मां
हो जाए कोई भूल तो मुझसे रूठ न जाना मां।
छोड़कर मुझे अकेला कभी दूर मत जाना मां।
आएं न नींद मुझे तो मीठी लोरियां सुनाना मां।
रोने लगू गर कभी तो खिलौने से बहलाना मां। 
लगे कहीं धूप मुझको आंचल में छुपा लेना मां।
लगे न नजर मुझे कभी,काले टीके लगाना मां।
पास न आएं कभी बलाएं,मुझे दुआएं देना मां।
भटक जाऊं मैं राहें तो,मुझे रास्ता दिखाना मां।
कई बार तेरा दिल दुखाया मुझे माफ़ करना मां।
दुख सह कर संतानों को पालन करने वाली मां।
सुन्दर सी सूरत ममता की मूरत मेरी प्यारी मां।
प्यारी मां न्यारी मां,सबसे भोली भाली मेरी मां।
JP lodhi 09/0572021

©J P Lodhi. #MothersDay2021
#Merimaan
#poetryunplugged 
#Nojotowriters
#Nojotonews
#NojotoFilms 
#NojotoFamily 
#Poetry
मेरी भोली मां
हो जाए कोई भूल तो मुझसे रूठ न जाना मां।
छोड़कर मुझे अकेला कभी दूर मत जाना मां।
आएं न नींद मुझे तो मीठी लोरियां सुनाना मां।
रोने लगू गर कभी तो खिलौने से बहलाना मां। 
लगे कहीं धूप मुझको आंचल में छुपा लेना मां।
लगे न नजर मुझे कभी,काले टीके लगाना मां।
पास न आएं कभी बलाएं,मुझे दुआएं देना मां।
भटक जाऊं मैं राहें तो,मुझे रास्ता दिखाना मां।
कई बार तेरा दिल दुखाया मुझे माफ़ करना मां।
दुख सह कर संतानों को पालन करने वाली मां।
सुन्दर सी सूरत ममता की मूरत मेरी प्यारी मां।
प्यारी मां न्यारी मां,सबसे भोली भाली मेरी मां।
JP lodhi 09/0572021

©J P Lodhi. #MothersDay2021
#Merimaan
#poetryunplugged 
#Nojotowriters
#Nojotonews
#NojotoFilms 
#NojotoFamily 
#Poetry
jagdishprasadlod3535

J P Lodhi.

Silver Star
Growing Creator
streak icon5