मोहब्बत करी थी मोहब्बत करी है, हम तुमसे सदा मोहब्बत करते रहेंगे......... हम तुम पर मरे थे और तुम पर मरे हैं, और ताउम्र हम तुम पर ही मरते रहेंगे....... इक बात याद रखना सदा जान हमारी, तुम हमारी दहलीज़ पर चाहे न आओ....... मगर मेरी जान हम तुम्हारे मोहल्ले से, अब रोज़ाना सुबह-शाम गुज़रते रहेंगे........ ©Poet Maddy मोहब्बत करी थी मोहब्बत करी है, हम तुमसे सदा मोहब्बत करते रहेंगे......... #Love#Die#Remember#Doorstep#Locality#Spend#Morning#Evening.......