मैं पिघल जाता हूँ, हर बार ही जब.... तुम मेरी प्रतिष्ठा का, ख़्याल रखती हो। अक्सर ही पाता हूँ, खुद को ऋणी तुम्हारा.... जब तुम निःस्वार्थ, घर का ख्याल रखती हो। समर्पित हूँ मैं असीमित प्यार के साथ प्रिये.... ये तुम ही हो जो मेरे प्यार को शाश्वत रखती हो। ©shaifali thewriter असीमित प्यार #Love #limitlesslove #lovestatus #viral