White मेरे थोड़े बहुत नुकसान से किसी का फ़ायदा हो रहा हो अगर तो वो नुकसान भी मुस्कुराकर बर्दाश्त कर सकती हूॅं मैं। लेकिन मेरी वजह से किसी का ज़रा भी नुकसान हो जाए ये बात ही अच्छी नहीं लगती मुझे । यूॅं तो फ़ायदा-नुकसान क़िस्मत की बात होती है असल बात तो इंसान की नीयत होती है। अपने नुकसान के बाद भी इंसान रब की रज़ा में राज़ी रहे, और नीयत साफ़ हो अगर, तो उस नुकसान को भी फ़ायदे में तब्दील कर सकती है जो वो उस पाक रब की ज़ात होती है । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rab #Insaan #niyat #Faayda_Nuksaan #nojotohindi #Quotes #5Dec