Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे आगे आना नहीं था मक्सद भीख मांग ना भी नहीं था

तुझसे आगे आना नहीं था मक्सद
भीख मांग ना भी नहीं था मन्जूर 
आजादी किसे पंसद नहीं होती 
और अपने तरीको से जीना 
किसे मंजूर नहीं होता 
हम हम ना सही वो औलाद तेरी
पर आत्म निर्भर बनना 
कोई गलत तो नहीं था 
सोच के देखो सोच के देखो 
तुम्हें भी बुढ़ापे में पैसा माँगना 
मंजूर नहीं था
हमारी आयु को भी कुछ 
करने का जुनून बहुत था
हाँ ये मेरी बदकिस्मती ही सही 
की तेरी
चाही औलादो के खातीर 
हमें बदनाम  हद तक 
होना पड़ा होना पड़ा
तुझसे आगे आना नहीं था मक्सद
भीख मांग ना भी नहीं था मन्जूर 
आजादी किसे पंसद नहीं होती 
और अपने तरीको से जीना 
किसे मंजूर नहीं होता 
हम हम ना सही वो औलाद तेरी
पर आत्म निर्भर बनना 
कोई गलत तो नहीं था 
सोच के देखो सोच के देखो 
तुम्हें भी बुढ़ापे में पैसा माँगना 
मंजूर नहीं था
हमारी आयु को भी कुछ 
करने का जुनून बहुत था
हाँ ये मेरी बदकिस्मती ही सही 
की तेरी
चाही औलादो के खातीर 
हमें बदनाम  हद तक 
होना पड़ा होना पड़ा
nojotouser1717634211

नीर

Bronze Star
New Creator