Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे किसी और के साथ देख, मेरे दिल पे छारी चलती है

तुझे किसी और के साथ देख, 
मेरे दिल पे छारी चलती है,
 कुछ बिखर जाते हुए स्वप्नों की तरह, 
और कुछ दर्द से भर जाते हुए.

तुझे देख कर मेरी सबसे सुन्दर यादें, 
सुख के साथ साथ दु:ख भी सम्बन्धित होती हैं, 
पर मैं तुझसे अपनी दुखों को छुपा नहीं सकता, 
क्योंकि तुझसे प्यार करना सीख नहीं सकता.

तुझे किसी और के साथ देख कर, 
मैं अपने दिल को कम से कम बारी करता हूँ, 
पर मैं तुझे कभी भूल नहीं सकता, 
क्योंकि तुझसे प्यार करना सीख नहीं सकता.

©KhaultiSyahi
  तुझे 🫵 किसी और के साथ देख ❤️‍🩹
#Dil #Dil__ki__Aawaz #tootadil #Jalte #khaultisyahi #MyPenStory #my #MyPoetry #Nojoto #Life_Experiences
sallyraand9713

KhaultiSyahi

Bronze Star
New Creator

तुझे 🫵 किसी और के साथ देख ❤️‍🩹 #Dil #Dil__ki__Aawaz #tootadil #Jalte #khaultisyahi #MyPenStory #my #MyPoetry Nojoto #Life_Experiences #Love

92 Views