Nojoto: Largest Storytelling Platform

New Year 2025 इंतजार की रातें, इंतजार की बातें, दू

New Year 2025 इंतजार की रातें, इंतजार की बातें,
दूर तलक जाऊं, तुझसे मिलने की बातें।

हर पल तेरी यादों में खो जाता हूं,
दिल की राहों में तुझसे जुड़ी सौगातें।

हवाओं में तेरा नाम मैं सुनता हूं,
तेरे बिना दिल में हमेशा धड़कते साथें।

आंखों में तेरी तस्वीर हर पल बसी है,
मन में तेरे ख्वाबों की मीठी चुराती रातें।

इंतजार कर रहा हूं, तू कब आएगा,
आ तेरे बिना अधूरी सी लगती सभी बातें।

©Shailendra Gond kavi #Newyear2025  #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #Shayari
New Year 2025 इंतजार की रातें, इंतजार की बातें,
दूर तलक जाऊं, तुझसे मिलने की बातें।

हर पल तेरी यादों में खो जाता हूं,
दिल की राहों में तुझसे जुड़ी सौगातें।

हवाओं में तेरा नाम मैं सुनता हूं,
तेरे बिना दिल में हमेशा धड़कते साथें।

आंखों में तेरी तस्वीर हर पल बसी है,
मन में तेरे ख्वाबों की मीठी चुराती रातें।

इंतजार कर रहा हूं, तू कब आएगा,
आ तेरे बिना अधूरी सी लगती सभी बातें।

©Shailendra Gond kavi #Newyear2025  #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #Shayari