लिख रही हूँ आज फिर एक प्रेम पत्र तेरे नाम याद आती है बहुत वो खुशियों भरी शाम जब उम्मीदों का सूरज उगता था जीवन में नया उत्साह लाता था जब पंछी गाते थे दिल नाच उठता था जब नजरों को हर पल तेरा दीदार होता था जब कानों में तेरी आवाज मधुर गीत सी गुंजित होती थी जब खुशियों का मौका ना होने पर भी दिल सदैव खुशियों से सुसज्जित रहता था जब तुम और मैं हम थे अब तो इक अर्सा हो गया मुस्कुराये हुये तेरे प्यारी सूरत निहारे हुये तेरे साथ दिल की बातें किये हुये दिल को इंतजार है फिर तेरे करीब आने का उन मीठी यादों को तेरे साथ फिर से जीने का अपने दिल की हर बात तुझसे करने का इंतजार है तुझे फिर से बाहों में भरने का हवा भी ना आ पाये कभी दरमियाँ हमारे कुछ इस कदर तुझे अपने सीने से लगाने का बस तुम जल्दी आ जाना ऐ मेरे महबूब कही भेज ना दे मौत फरमान मुझे अपने पास बुलाने का ©Poetrywithakanksha #prempatra #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoshayari #MyThoughts #Love #Relationship Pankaj Singh Harsh Rai ©writerRai