Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिख रही हूँ आज फिर एक प्रेम पत्र तेरे नाम याद आती

लिख रही हूँ आज फिर एक प्रेम पत्र तेरे नाम
याद आती है बहुत वो खुशियों भरी शाम
जब उम्मीदों का सूरज उगता  था 
जीवन में नया उत्साह लाता था
जब पंछी गाते थे दिल नाच उठता था
जब नजरों को हर पल तेरा दीदार होता था
जब कानों में तेरी आवाज मधुर गीत सी
गुंजित होती थी
जब खुशियों का मौका ना होने पर भी दिल
सदैव खुशियों से सुसज्जित रहता था
जब तुम और मैं हम थे
अब तो इक अर्सा हो गया मुस्कुराये हुये
तेरे प्यारी सूरत निहारे हुये
तेरे साथ दिल की बातें किये हुये
दिल को इंतजार है फिर तेरे करीब आने का
उन मीठी यादों को तेरे साथ फिर से जीने का
अपने दिल की हर बात तुझसे करने का
इंतजार है तुझे फिर से बाहों में भरने का
हवा भी ना आ पाये कभी दरमियाँ हमारे
कुछ इस कदर तुझे अपने सीने से लगाने का
बस तुम जल्दी आ जाना ऐ मेरे महबूब
कही भेज ना दे मौत फरमान मुझे अपने पास बुलाने का

©Poetrywithakanksha #prempatra #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoshayari #MyThoughts #Love #Relationship  Pankaj Singh ram singh yadav Harsh Rai ©writerRai Anurag Rajput Internet Jockey
लिख रही हूँ आज फिर एक प्रेम पत्र तेरे नाम
याद आती है बहुत वो खुशियों भरी शाम
जब उम्मीदों का सूरज उगता  था 
जीवन में नया उत्साह लाता था
जब पंछी गाते थे दिल नाच उठता था
जब नजरों को हर पल तेरा दीदार होता था
जब कानों में तेरी आवाज मधुर गीत सी
गुंजित होती थी
जब खुशियों का मौका ना होने पर भी दिल
सदैव खुशियों से सुसज्जित रहता था
जब तुम और मैं हम थे
अब तो इक अर्सा हो गया मुस्कुराये हुये
तेरे प्यारी सूरत निहारे हुये
तेरे साथ दिल की बातें किये हुये
दिल को इंतजार है फिर तेरे करीब आने का
उन मीठी यादों को तेरे साथ फिर से जीने का
अपने दिल की हर बात तुझसे करने का
इंतजार है तुझे फिर से बाहों में भरने का
हवा भी ना आ पाये कभी दरमियाँ हमारे
कुछ इस कदर तुझे अपने सीने से लगाने का
बस तुम जल्दी आ जाना ऐ मेरे महबूब
कही भेज ना दे मौत फरमान मुझे अपने पास बुलाने का

©Poetrywithakanksha #prempatra #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoshayari #MyThoughts #Love #Relationship  Pankaj Singh ram singh yadav Harsh Rai ©writerRai Anurag Rajput Internet Jockey