Nojoto: Largest Storytelling Platform

दाधीचो का जमघट होगा शानदार DPL की स्पर्धा होगी जान

दाधीचो का जमघट होगा शानदार
DPL की स्पर्धा होगी जानदार
नाशिक, जलगांव इचलकरंजी 
की टीम है भारी
यहाँ मुम्बई लायंस, सुपरकिंग्स, रॉयल 
की भी है तैयारी 

जमकर रन बनेंगे, जमकर विकेट गिरेंगे
पर दाधीचो के दिल, दाधीचो से मिलेंगे
ऐसा है हमारा प्रयास 
हर युवा हमारे लिए खास 

DPL तो बहाना है
युवा दाधीचो को एक दूसरे से मिलना है
हमने अब ये ठाना है
दधिमती धाम मुम्बई में बनाना है

आपके सहयोग के बिना 
हम कमजोर है
आपसे ही हमारे में जोर है

4 और 5 दिसंबर भूल न जाना
भिवंडी के स्टेडियम में है आना
आपके आने से ही हौसला हमारा बढेगा
आपके आने से ही DPL का रंग चढ़ेगा।।

दाधीचो का जमघट होगा शानदार
DPL की स्पर्धा होगी जानदार

©Rajesh Sharma Dadhich #Womens_Cricket
दाधीचो का जमघट होगा शानदार
DPL की स्पर्धा होगी जानदार
नाशिक, जलगांव इचलकरंजी 
की टीम है भारी
यहाँ मुम्बई लायंस, सुपरकिंग्स, रॉयल 
की भी है तैयारी 

जमकर रन बनेंगे, जमकर विकेट गिरेंगे
पर दाधीचो के दिल, दाधीचो से मिलेंगे
ऐसा है हमारा प्रयास 
हर युवा हमारे लिए खास 

DPL तो बहाना है
युवा दाधीचो को एक दूसरे से मिलना है
हमने अब ये ठाना है
दधिमती धाम मुम्बई में बनाना है

आपके सहयोग के बिना 
हम कमजोर है
आपसे ही हमारे में जोर है

4 और 5 दिसंबर भूल न जाना
भिवंडी के स्टेडियम में है आना
आपके आने से ही हौसला हमारा बढेगा
आपके आने से ही DPL का रंग चढ़ेगा।।

दाधीचो का जमघट होगा शानदार
DPL की स्पर्धा होगी जानदार

©Rajesh Sharma Dadhich #Womens_Cricket