Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखने की मुझे चाह बड़ी पर तुम पे ना कुछ लिख पाती

लिखने की मुझे चाह बड़ी
पर तुम पे ना कुछ लिख पाती  हूँ
रह जायेंगे जज्बात अधूरे 
इसलिये लिखने से मैं  डर जाती हूँ...

पर चलो आज लेते कलम
तुम्हे कहने की कोशिश करती हूँ
रुकना तुम दो पल जरा
मैं काजल की डिबिया ले आती हूँ...

दूर हो नाम की, पास हो कितनी
दिल की हर बात तुझी से कहती हूँ
खुशी मैं उठती झूम तेरे संग 
दुःख मैं गले से लिपटती हूँ.....

ना नाता खून का हैं अपना
पर उस से ज्यादा तुझे मानती हूँ
मिली हो किसी इबादत से तुम
उसका आशीष तुझे समझती हूँ....

हूँ छोटी तेरी चिड़िया मैं
तुझको लेके कितने सपने बुनाती हूँ
सर रख दू, तेरी गोदी में मैं
तेरी ममता मैं रहना चाहती हूँ.....

रहना यूं ही संग मेरे तुम
तुम बिन अधुरा खुद को पाती हूँ
"परिजात" हूँ मैं अगर तो 
भोर तुझे मैं बुलाती हूँ.....

©Parijat P lvu piyuuu dii ...#priyagour

bas bina niyojit aapne aap kuch panktiya man mai aaye to note pad mai nahi rakhna chaiye sidha post kar dena chaiye😂🐣🐥🥰❤️...love love love....


bhor (prat kal) parijat bas bhor mai khilta hai aur subah he murjha jata hai...... Priya Gour
लिखने की मुझे चाह बड़ी
पर तुम पे ना कुछ लिख पाती  हूँ
रह जायेंगे जज्बात अधूरे 
इसलिये लिखने से मैं  डर जाती हूँ...

पर चलो आज लेते कलम
तुम्हे कहने की कोशिश करती हूँ
रुकना तुम दो पल जरा
मैं काजल की डिबिया ले आती हूँ...

दूर हो नाम की, पास हो कितनी
दिल की हर बात तुझी से कहती हूँ
खुशी मैं उठती झूम तेरे संग 
दुःख मैं गले से लिपटती हूँ.....

ना नाता खून का हैं अपना
पर उस से ज्यादा तुझे मानती हूँ
मिली हो किसी इबादत से तुम
उसका आशीष तुझे समझती हूँ....

हूँ छोटी तेरी चिड़िया मैं
तुझको लेके कितने सपने बुनाती हूँ
सर रख दू, तेरी गोदी में मैं
तेरी ममता मैं रहना चाहती हूँ.....

रहना यूं ही संग मेरे तुम
तुम बिन अधुरा खुद को पाती हूँ
"परिजात" हूँ मैं अगर तो 
भोर तुझे मैं बुलाती हूँ.....

©Parijat P lvu piyuuu dii ...#priyagour

bas bina niyojit aapne aap kuch panktiya man mai aaye to note pad mai nahi rakhna chaiye sidha post kar dena chaiye😂🐣🐥🥰❤️...love love love....


bhor (prat kal) parijat bas bhor mai khilta hai aur subah he murjha jata hai...... Priya Gour
manvapawar3837

Parijat P

Silver Star
Growing Creator