Nojoto: Largest Storytelling Platform

अर्ज किया है - धुप ऐसी, की ठंडी छाव की तलाश मे तुम

अर्ज किया है -
धुप ऐसी, की ठंडी छाव की तलाश मे तुम्हारा डुपता मिल जाये,
ठंड ऐसी की किसी कम्बल की तलाश में तुम्हारी बाहे गले लगा जाये
पतझड़ ऐसी की किसी सुन्दर फूल की तलाश मे तुम्हारा चेहरा नजर आ जाये
और प्यार ऐसा की तुम्हारी एक झलक पाने के लिए कई सदियाँ बीत जाये।

©Aditya Shrivastav
  #अर्जकियाहै