Nojoto: Largest Storytelling Platform

Rishte Mein Toh Hum Tumhare आइने में देख खुद को पु

Rishte Mein Toh Hum Tumhare आइने में देख खुद को पुकारता रहा
अपने अक्स में साथी तलाशता रहा 

मैं सारी रात ज़ज्बात बयॉ करता रहा
समन्दर भी इरशा़द-इरश़ाद कहता रहा

लोगों ने भी खूब वाह-वाही दिखा दि 
है खुद को उम्दा शा़यर समझता रहा 

सुख-दुख में 'यार' कोई साथ नहीं 
इन्टरनेट पर फॉलोवर बढ़ाता रहा 
 
दौलत के लिये जो हमबिस्तर हुआ 
वो ही वफ़ा की गुहार लगाता रहा 

घर में अपने रखा कुछ भी नहीं था 
जोरों से चोर - चोर चिल्लाता रहा 

इल्जाम लगाने कि आदत थी उसे 
सो, वो हमें ही बेवफ़ा बुलाता रहा 

जिसका इरादा था जख़्म देने का 'Vj'
हकीम समझ उसे ही बुलाता रहा #गजल #श़ेर #मतला #मकता #तलाश #ज़िन्दगी #आइना #वफा #बेवफ़ा #Quote #poetry #shayri #nojoto #poets #urdusayri #HindiShayri #vijendrapathak #vjpathak Nojoto Nojoto Hindi Madhavi Choudhary Sana Kapoor Chandraj Jain
Rishte Mein Toh Hum Tumhare आइने में देख खुद को पुकारता रहा
अपने अक्स में साथी तलाशता रहा 

मैं सारी रात ज़ज्बात बयॉ करता रहा
समन्दर भी इरशा़द-इरश़ाद कहता रहा

लोगों ने भी खूब वाह-वाही दिखा दि 
है खुद को उम्दा शा़यर समझता रहा 

सुख-दुख में 'यार' कोई साथ नहीं 
इन्टरनेट पर फॉलोवर बढ़ाता रहा 
 
दौलत के लिये जो हमबिस्तर हुआ 
वो ही वफ़ा की गुहार लगाता रहा 

घर में अपने रखा कुछ भी नहीं था 
जोरों से चोर - चोर चिल्लाता रहा 

इल्जाम लगाने कि आदत थी उसे 
सो, वो हमें ही बेवफ़ा बुलाता रहा 

जिसका इरादा था जख़्म देने का 'Vj'
हकीम समझ उसे ही बुलाता रहा #गजल #श़ेर #मतला #मकता #तलाश #ज़िन्दगी #आइना #वफा #बेवफ़ा #Quote #poetry #shayri #nojoto #poets #urdusayri #HindiShayri #vijendrapathak #vjpathak Nojoto Nojoto Hindi Madhavi Choudhary Sana Kapoor Chandraj Jain