Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बदलनें सें मेरे बदलनें में ज़रा वक़्त लगेगा तुझ

तेरे बदलनें सें मेरे बदलनें में ज़रा वक़्त लगेगा
तुझें खोकर मेरा होने में मुझें ज़रा वक़्त लगेगा

एक कहानी हैं झूठी सी दो किरदार हैं जुदा सें
उस किरदार सें जुदा होने में ज़रा वक़्त लगेगा 

हमराज़  हमसाया  हम-नवा  था तू मेरा
तेरे जाने सें अजनबी होने में ज़रा वक़्त लगेगा

न-जाने कैसे तुझें जाने का अफ़सोस न हुआ 
मगर मेरे जहन सें तुझें जाने में जरा वक़्त लगेगा

वो कहता हैं क्यों उसे इतना तू तराश्ता हैं
कोई बतलाए मुझें संभलने में ज़रा वक़्त लगेगा

दिल-ए-कश्ती उलझी हैं सैलाबों के दरिया में
उसे साहिल तलक आने में ज़रा वक़्त लगेगा 
              —Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts
  तेरे बदलनें सें मेरे बदलनें में ज़रा वक़्त लगेगा
तुझें खोकर मेरा होने में मुझें ज़रा वक़्त लगेगा 

एक कहानी हैं झूठी सी दो किरदार हैं जुदा सें
उस किरदार सें जुदा होने में ज़रा वक़्त लगेगा 

हमराज़  हमसाया  हम-नवा  था तू मेरा
तेरे जाने सें अजनबी होने में ज़रा वक़्त लगेगा

तेरे बदलनें सें मेरे बदलनें में ज़रा वक़्त लगेगा तुझें खोकर मेरा होने में मुझें ज़रा वक़्त लगेगा एक कहानी हैं झूठी सी दो किरदार हैं जुदा सें उस किरदार सें जुदा होने में ज़रा वक़्त लगेगा हमराज़  हमसाया  हम-नवा  था तू मेरा तेरे जाने सें अजनबी होने में ज़रा वक़्त लगेगा #Shayari #nojotohindi #nojotowriters #nojotoLove #nojotoshayari #nojotourdu #nojotopeople #dhundh #NojotoFilms

1,297 Views