Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू बंजारिन सी ! जब भी मुझसे दूर जाती है मेरे सुरमई

तू बंजारिन सी ! जब भी मुझसे दूर जाती है
मेरे सुरमई से शब्दों को साथ ले जाती है ! सुनो...💕👨
दिल के गलियारे में जब तक तेरी आहट नहीं आती 
सच कहता हूं मुझे बिल्कुल भी राहत नहीं आती !
:
जब तुम मेरी आँखों से ओझल रहती हो 
तब तक मुझे नींद नहीं आती
देख कर तुझको सुकून आता है
मेरे रोम रोम में फुलवारी सी खिल जाती !
तू बंजारिन सी ! जब भी मुझसे दूर जाती है
मेरे सुरमई से शब्दों को साथ ले जाती है ! सुनो...💕👨
दिल के गलियारे में जब तक तेरी आहट नहीं आती 
सच कहता हूं मुझे बिल्कुल भी राहत नहीं आती !
:
जब तुम मेरी आँखों से ओझल रहती हो 
तब तक मुझे नींद नहीं आती
देख कर तुझको सुकून आता है
मेरे रोम रोम में फुलवारी सी खिल जाती !