Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस वर्दी वाले की क्या गलती उसने तो सिर्फ अपना फर्ज

उस वर्दी वाले की क्या गलती
उसने तो सिर्फ अपना फर्ज निभाया था
शायद उसके इस फर्ज़ के खातिर
एक मासूम को अनाथ बनाया हैं
सोचा तो होगा उसने भी एक बार 
अगर मैं मारा गया होता इस बार
मेरा बच्चा रोता,पत्नी की मांग सूनी हो जाती
पापा बिलखते और मेरी मां की गोद सो जाती
कितनी संवेदना रही होगी उस गोली में
कितना बड़ा उसका ह्रदय रहा होगा
उस वर्दी वाले ने एक बार ही सही
दुश्मन को सॉरी जरूर कहा होगा #imagesourcegoogle #armi #🤗🥲🥲🥲🥲
उस वर्दी वाले की क्या गलती
उसने तो सिर्फ अपना फर्ज निभाया था
शायद उसके इस फर्ज़ के खातिर
एक मासूम को अनाथ बनाया हैं
सोचा तो होगा उसने भी एक बार 
अगर मैं मारा गया होता इस बार
मेरा बच्चा रोता,पत्नी की मांग सूनी हो जाती
पापा बिलखते और मेरी मां की गोद सो जाती
कितनी संवेदना रही होगी उस गोली में
कितना बड़ा उसका ह्रदय रहा होगा
उस वर्दी वाले ने एक बार ही सही
दुश्मन को सॉरी जरूर कहा होगा #imagesourcegoogle #armi #🤗🥲🥲🥲🥲