उस वर्दी वाले की क्या गलती उसने तो सिर्फ अपना फर्ज निभाया था शायद उसके इस फर्ज़ के खातिर एक मासूम को अनाथ बनाया हैं सोचा तो होगा उसने भी एक बार अगर मैं मारा गया होता इस बार मेरा बच्चा रोता,पत्नी की मांग सूनी हो जाती पापा बिलखते और मेरी मां की गोद सो जाती कितनी संवेदना रही होगी उस गोली में कितना बड़ा उसका ह्रदय रहा होगा उस वर्दी वाले ने एक बार ही सही दुश्मन को सॉरी जरूर कहा होगा #imagesourcegoogle #armi #🤗🥲🥲🥲🥲