♥*♡∞: एक प्यारी दोस्त है :∞♡*♥ एक दोस्त है जिससे दोस्ती न रही, अब हल्की सी मोहब्बत हो रही हैं। कुछ समझ में नहीं आ रहा उस पगली से कैसे हो रही है। शायद उसकी बातो का जादू है या मेरे ख्वाहिशें बेकाबू है। उसकी आंखों का काजल, उसके होठों की लाली । Hayeee ❤ बार बार देख कर भी, मुझको नींद नहीं आ रही है। कुछ समझ नहीं पा रहा हूं उस पगली से कैसे हो रही है। उसका यूं बात करते करते रूठ जाना, मुझे ना आते हुए भी उसको मनाना । उसकी मुस्कुराहट से मेरा दिल का खिल जाना, मुस्कुराकर वो ये शरारत बार बार किए जा रही है। कुछ समझ नहीं पा रहा हूं मैं, ये एहसास सिर्फ मुझमें ही है, या कुछ वो भी महसूस किए जा रही है। कुछ समझ नहीं पा रहा हूं पगली से कैसे हो रही है...।। ©Akku ke Alfaz एक प्यारी दोस्त ❤ #akkukealfaz #dilkibat #akkuquotes #nojoto #nojotocreator #pyaridost #romantic #trending #dailyquotes