राज़ हर अल्फ़ाज़ पर हाँ भरना , कोई आसान काम नहीं । सच्ची महोब्बत करना , हर किसी के बस की बात नहीं । आँसु तक छुपा के रोना पड़ता है दुनिया के सामने , आँसुओ को छिपाना कोई आसान काम नहीं । कभी करना महोब्बत किसी से , तो खुद ही कहोगे , के " मदन " तुमने जो सहन किया वो हमारे बस की बात नहीं । "" मदन वर्मा "" #राज़ राज एक सच्ची दास्तां👍👍👍👍