काश तुझे मेरी लत कुछ इस कदर लग जाए, के मुझे देखे बगैर तुझे नींद ही न आए। खुली आँखों से तु बस मुझे देखना चाहे, नींद में भी तु बस मुझे ही बुलाए। मन हो जो उदास जरा भी तेरा, अपने सिरहाने तु मुझे ही बिठाए। हो जाऊँ फना इस कदर इश्क में तेरे, के तेरे नाम से ये दुनिया मुझको बुलाए। हुई है जिस कदर राधा श्याम की, काश ये #DEEPU# भी तेरी हो जाए। ©Deepu