Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम पढ़ना लेकिन छिपकर मेरे अल्फ़ाज़ वह पहचान लेते हैं

तुम पढ़ना लेकिन छिपकर
मेरे अल्फ़ाज़ वह पहचान लेते हैं

जाना उसकी सहेली से मेरे अल्फ़ाज़ सुनकर
मैं आज भी मरीज़ हूँ वह जान लेते हैं

हक़ ज़ाया हो जाएगा उसका मेरी साँसों पर
उदास होकर वह आँखे मीच लेते हैं

टूट नहीं जाऊँ मैं कहीं ये सब देखकर
निराश मत करना पढ़ना लेकिन छिपकर

मेरे अल्फ़ाज़ वह पहचान लेते हैं
मैं आज भी मरीज़ हूँ ये जान लेते हैं
-शानियाज़ पाशा #NojotoQuote
तुम पढ़ना लेकिन छिपकर
मेरे अल्फ़ाज़ वह पहचान लेते हैं

जाना उसकी सहेली से मेरे अल्फ़ाज़ सुनकर
मैं आज भी मरीज़ हूँ वह जान लेते हैं

हक़ ज़ाया हो जाएगा उसका मेरी साँसों पर
उदास होकर वह आँखे मीच लेते हैं

टूट नहीं जाऊँ मैं कहीं ये सब देखकर
निराश मत करना पढ़ना लेकिन छिपकर

मेरे अल्फ़ाज़ वह पहचान लेते हैं
मैं आज भी मरीज़ हूँ ये जान लेते हैं
-शानियाज़ पाशा #NojotoQuote
shaniyaazpasha4364

Sarfraz Ahmad

Gold Star
Super Creator
streak icon2