Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम उस को देख कर छू कर भी ज़िंदा लौट आए हो मैं उस

तुम उस को देख कर छू कर भी ज़िंदा लौट आए हो
मैं उस को ख़्वाब में देखूँ तो हैरानी से मर जाऊँ

मैं इतना सख़्त-जाँ हूँ दम बड़ी मुश्किल से निकलेगा
ज़रा तकलीफ़ बढ़ जाए तो आसानी से मर जाऊँ

ग़नीमत है परिंदे मेरी तन्हाई समझते हैं
अगर ये भी न हों तो घर के वीराने से मर जाऊँ

❤❤❤
महशर आफ़रीदीं
रूड़की (भारत)

©sumit pandey #sher
#Mahsharafridi 
#BirthDay 
#WinterFog
तुम उस को देख कर छू कर भी ज़िंदा लौट आए हो
मैं उस को ख़्वाब में देखूँ तो हैरानी से मर जाऊँ

मैं इतना सख़्त-जाँ हूँ दम बड़ी मुश्किल से निकलेगा
ज़रा तकलीफ़ बढ़ जाए तो आसानी से मर जाऊँ

ग़नीमत है परिंदे मेरी तन्हाई समझते हैं
अगर ये भी न हों तो घर के वीराने से मर जाऊँ

❤❤❤
महशर आफ़रीदीं
रूड़की (भारत)

©sumit pandey #sher
#Mahsharafridi 
#BirthDay 
#WinterFog
sumitpandey7764

sumit pandey

New Creator