White सुकून से जीना चाहता था लेकिन सुकून कभी मिला नही वफाओं में उसको चाहा था लेकिन उसके साथ सुकून नहीं तुम चाहो तो जी सकते हो जिंदगी बस मौत का इंतजार शिद्दत से करना मेरे अल्फाजों पे मत जाना दिल की बात बताती हूं बस जिओ तो दिल से याद करते हुए मौत को याद करो आज जिंदगी मेहमान लग रही है कहीं सुकून की राह नहीं दिख रही करोगे इंतजार अगर सच ने सुकून का तो मौत में उसे पा भी लेना ©आगाज़ #सुकून Kamaal Husain