Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आज अरमान कोई न बाकी रहे , वस्ल की रात है आखि

White आज अरमान कोई न बाकी रहे , वस्ल की रात है आखिरी - आखिरी । कल तू दुल्हन बनेगी किसी और की , ए मुलाकात है आखिरी - आखिरी । भेंट फिर रस्म की एक मोहब्बत चढ़ी , अब तेरा साथ है आखिरी - आखिरी ।  जोड़ा शादी का जाकर पहन लेना तुम याद आऊं तो मुझको भुला देना तुम , मौत के वक्त आंचल कफन को मिले ,बस ए खैरात है आखिरी- आखिरी । कल तू दुल्हन ........। शादी का वक्त अब आ गया है सुनो हाथ पांव में मेंहदी रचा ली तूने , ए तो होता ही रहता है अक्सर यहां प्यार की बात है आखिरी - आखिरी ।।

©Ravi Ranjan Kumar Kausik अलविदा इश्कSethi Ji Mili Saha चाँदनी Lalit Saxena PФФJД ЦDΞSHI
White आज अरमान कोई न बाकी रहे , वस्ल की रात है आखिरी - आखिरी । कल तू दुल्हन बनेगी किसी और की , ए मुलाकात है आखिरी - आखिरी । भेंट फिर रस्म की एक मोहब्बत चढ़ी , अब तेरा साथ है आखिरी - आखिरी ।  जोड़ा शादी का जाकर पहन लेना तुम याद आऊं तो मुझको भुला देना तुम , मौत के वक्त आंचल कफन को मिले ,बस ए खैरात है आखिरी- आखिरी । कल तू दुल्हन ........। शादी का वक्त अब आ गया है सुनो हाथ पांव में मेंहदी रचा ली तूने , ए तो होता ही रहता है अक्सर यहां प्यार की बात है आखिरी - आखिरी ।।

©Ravi Ranjan Kumar Kausik अलविदा इश्कSethi Ji Mili Saha चाँदनी Lalit Saxena PФФJД ЦDΞSHI