होली है आज होली रंगों की है रंगोली, लेकर चले हैं यारों की हम रंगीन टोली ।। कुछ अरमान दिल में लिए हैं सपने भी नए-नए हैं । मिलकर रहेंगे हम सब बनकर एक हमजोली । होली है आज होली रंगों की है रंगोली, लेकर चले हैं यारों की हम रंगीन टोली ।। सब भेदभाव मिटाकर सबको गले लगाकर । अपना सभी को बनाकर खेलेंगे आज होली । होली है आज होली रंगों कि है रंगोली, लेकर चले हैं यारों कि हम रंगीन टोली ।। इस होली के दिन का यारों है बात कुछ निराला । सब रंगों में होके सराबोर लगते हैं सबसे आला । चाहे लाल हो, हरा हो, केसरिया रंग हो, या सादा । ये रंग ही तो है हमारे जीवन में खुशियां बिखेरने वाला । अजी होली का मौका भी है यह दस्तूर भी हंसी हैं । सब दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाकर हम खेलेंगे आज होली । होली है आज होली रंगों की है रंगोली, लेकर चले हैं यारों कि हम रंगीन टोली ।। ©Anit kumar #होली_के_दिन#होली#नोजोटोहिंदी #हैप्पी_होली_ऑल_नोजोटो_फैमिली