Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस कदर मैं तुझको JAना उम्र भर चाहूँगा दिवानों की म

इस कदर मैं तुझको JAना उम्र भर चाहूँगा
दिवानों की महफिल में साथ से अपने आग लगाऊंगा

शशि चांदनी के भी बीच एक मैं तकरार कराऊंगा
तुझे इतना प्यार करूंगा चांदनी से चांद पर सवाल कराऊंगा

कैसे छोड़ दूंगा दिनकर को प्रेम को तो वो भी जीते है
रोशनी के पीछे पढ़कर सुबह से सांझ तक फिरते है

इस कदर मैं तुझको जाना उम्र भर मैं चाहूंगा
दामन भर दूंगा खुशियों से प्यार से तुझे हसाऊंगा

इतना मैं तुझको प्यार करूंगा 
बिन सावन के मृदुल मस्त बरसात करूंगा..!! #टूटना_बिखरना_गहराई_उतरना
#kavi_k_jazbat_dil_k_alfaz 
#kavi_ke_ehsash_e_jindgi 
#काव्यधारा_एक_पवित्र_प्रवाह 
#कवि_की_कलम_लिखती_है_लफ्ज़ 
#काव्य_प्रेमी
#दिल_धड़कता_है_बस_तेरे_नाम_से
कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है
इस कदर मैं तुझको JAना उम्र भर चाहूँगा
दिवानों की महफिल में साथ से अपने आग लगाऊंगा

शशि चांदनी के भी बीच एक मैं तकरार कराऊंगा
तुझे इतना प्यार करूंगा चांदनी से चांद पर सवाल कराऊंगा

कैसे छोड़ दूंगा दिनकर को प्रेम को तो वो भी जीते है
रोशनी के पीछे पढ़कर सुबह से सांझ तक फिरते है

इस कदर मैं तुझको जाना उम्र भर मैं चाहूंगा
दामन भर दूंगा खुशियों से प्यार से तुझे हसाऊंगा

इतना मैं तुझको प्यार करूंगा 
बिन सावन के मृदुल मस्त बरसात करूंगा..!! #टूटना_बिखरना_गहराई_उतरना
#kavi_k_jazbat_dil_k_alfaz 
#kavi_ke_ehsash_e_jindgi 
#काव्यधारा_एक_पवित्र_प्रवाह 
#कवि_की_कलम_लिखती_है_लफ्ज़ 
#काव्य_प्रेमी
#दिल_धड़कता_है_बस_तेरे_नाम_से
कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है