Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ ऐसा प्यार तेरा...... जैसे सपनों के पंख जैसे बि

हाँ ऐसा प्यार तेरा......
जैसे सपनों के पंख
जैसे बिखरे हो नए रंग 
होठों पर छाया हो जैसे खुशियों का डेरा
हाँ ऐसा प्यार तेरा......
मेरी सुबह में शामिल तू
शामों का साथी भी
रातों में संग मेरे है तेरा ही पहरा
हाँ ऐसा प्यार तेरा......
आंखों से ओझल हो तो भी संग होता है,
तू ना बोले मुझसे तो दिल कुछ खोता है,
बिन बोले ही पढ़ ले तू मेरा चेहरा ,
हाँ ऐसा प्यार तेरा...... #lovequotes 
#yqbaba 
#yqdidi 
#mnvm
हाँ ऐसा प्यार तेरा......
जैसे सपनों के पंख
जैसे बिखरे हो नए रंग 
होठों पर छाया हो जैसे खुशियों का डेरा
हाँ ऐसा प्यार तेरा......
मेरी सुबह में शामिल तू
शामों का साथी भी
रातों में संग मेरे है तेरा ही पहरा
हाँ ऐसा प्यार तेरा......
आंखों से ओझल हो तो भी संग होता है,
तू ना बोले मुझसे तो दिल कुछ खोता है,
बिन बोले ही पढ़ ले तू मेरा चेहरा ,
हाँ ऐसा प्यार तेरा...... #lovequotes 
#yqbaba 
#yqdidi 
#mnvm