Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ सुबह एक नजर पड़ी तो साम

माँ                      

सुबह एक नजर पड़ी तो सामने माँ थी
नहाने का ख्याल आया तो पानी की बाल्टी लिए तैयार थी 

जाने की जल्दी में रोटी हाथ में और लंच के लिए खाना बिस्तर पर तैयार मिला
जब धूप थी तो माँ के आंचल की छाया और मुश्किलों में माँ का प्यार मिला

घर जाते वक्त देर हो जाए तो फोन पर पहली कॉल माँ की थी
और जब घर की तरफ चले तो घर पहुंचकर इंतेज़ार में मुझे निहारती भी मेरी माँ ही थी

तो लिख सकूं उस माँ के लिए इतना हुआ मैं काबिल नहीं
सफर जारी रहे उनका मेरे साथ ऐसे वो कोई मुसाफिर नहीं

शायद लिखा था यहीं तक साथ हमारा
कहा था मुझसे की ना भी रहूं मैं तो रखना सबका ख्याल तू समझदार बेटा है हमारा

जाने का दुख इतना नहीं बस कुछ कर न सका रहते उनके लिए वो अफसोस है
तेरी आवाजें तेरा दर्द मुझे आज भी सोते हुए महसूस है ।।

©Ravinder Sharma #MomentOfTime  hindi shayari sad shayari motivational shayari shayari on life
माँ                      

सुबह एक नजर पड़ी तो सामने माँ थी
नहाने का ख्याल आया तो पानी की बाल्टी लिए तैयार थी 

जाने की जल्दी में रोटी हाथ में और लंच के लिए खाना बिस्तर पर तैयार मिला
जब धूप थी तो माँ के आंचल की छाया और मुश्किलों में माँ का प्यार मिला

घर जाते वक्त देर हो जाए तो फोन पर पहली कॉल माँ की थी
और जब घर की तरफ चले तो घर पहुंचकर इंतेज़ार में मुझे निहारती भी मेरी माँ ही थी

तो लिख सकूं उस माँ के लिए इतना हुआ मैं काबिल नहीं
सफर जारी रहे उनका मेरे साथ ऐसे वो कोई मुसाफिर नहीं

शायद लिखा था यहीं तक साथ हमारा
कहा था मुझसे की ना भी रहूं मैं तो रखना सबका ख्याल तू समझदार बेटा है हमारा

जाने का दुख इतना नहीं बस कुछ कर न सका रहते उनके लिए वो अफसोस है
तेरी आवाजें तेरा दर्द मुझे आज भी सोते हुए महसूस है ।।

©Ravinder Sharma #MomentOfTime  hindi shayari sad shayari motivational shayari shayari on life