वो भी क्या रात थी जब तुमने मुस्कुराया था अजीब सी मुलाकात थी जब तुमने हाथ बड़ाया था वो भी क्या बरसात थी जब तुमने अपने ल्वजो को चखाया था इस दिल की एक तमन्ना को तुमने पूरा कराया था तुम हाँ कहके तो देखो-ए-दिलवर वक्त बदल दुंगा मैं तुम्हारी इन हाथों की ल्कीरो में अपना नाम लिख दुंगा मैं होगा मेरे नाम पर तेरा नाम एक दिन अपनी जान भी तुम्हारे नाम कर दुंगा मैं ! #NojotoQuote #Nojoto_Hindi_Nojoto_shayar