Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो भी क्या रात थी जब तुमने मुस्कुराया था अजीब सी

वो भी क्या रात थी 
जब तुमने मुस्कुराया था 
अजीब सी मुलाकात थी 
जब तुमने हाथ बड़ाया था 

वो भी क्या बरसात थी 
जब तुमने अपने ल्वजो को चखाया था 
इस दिल की एक तमन्ना को तुमने पूरा कराया था 

तुम हाँ कहके तो देखो-ए-दिलवर वक्त बदल दुंगा मैं 
तुम्हारी इन हाथों की ल्कीरो में अपना नाम लिख दुंगा मैं 

होगा मेरे नाम पर तेरा नाम एक दिन 
अपनी जान भी तुम्हारे नाम कर दुंगा मैं !


 #NojotoQuote #Nojoto_Hindi_Nojoto_shayar
वो भी क्या रात थी 
जब तुमने मुस्कुराया था 
अजीब सी मुलाकात थी 
जब तुमने हाथ बड़ाया था 

वो भी क्या बरसात थी 
जब तुमने अपने ल्वजो को चखाया था 
इस दिल की एक तमन्ना को तुमने पूरा कराया था 

तुम हाँ कहके तो देखो-ए-दिलवर वक्त बदल दुंगा मैं 
तुम्हारी इन हाथों की ल्कीरो में अपना नाम लिख दुंगा मैं 

होगा मेरे नाम पर तेरा नाम एक दिन 
अपनी जान भी तुम्हारे नाम कर दुंगा मैं !


 #NojotoQuote #Nojoto_Hindi_Nojoto_shayar