प्रेमियों का मिलना और बिछड़ना दोनों बड़ी ख़ामोशी से होता हैं, जब दोनों पहली बार मिलते हैं तो लबों से ज्यादा आंखें बोलती हैं। जब बिछड़ने लगते हैं तो दोनों एक दुसरे को बहुत कुछ कहना चाहते होते हैं पर एक मौन के साथ, गले लगकर एक दूसरे को विदाई दे देते हैं। और कुछ इस तरह दुनियां की सुंदर प्रेमकहानियां मौन पर शुरू और मौन पर ख़त्म होती हैं। ©Prashant #YeIshq