प्यार मे टूट फूट के अलावा कुछ नही होता पहले फूल टूटते है फिर चांद तारे फिर हाथ पैर और दिल आखिर में मोबाइल और सिम Challenge 15 - 'मोबाइल' 4 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें। ♦️ रचना चुनी जाने के बाद दुसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जाने पर ही उसे विजयी घोषित किया जायेगा। ♦️ कृपया 11:00 pm तक अपनी रचनाएँ भेज दें। ♦️ इन सभी रचनाओं में से एक रचना को टीम द्वारा विजयी 🏅घोषित किया जायेगा परन्तु इसका यह अर्थ बिलकुल नहीं है कि और सभी रचनाएँ अच्छी नहीं हैं।