Nojoto: Largest Storytelling Platform

न बात करो मुझसे ,बस याद करो काफी है , मेरा नम्बर फ

न बात करो मुझसे ,बस याद करो काफी है ,
मेरा नम्बर फोन में तेरे होना ही काफी है ,,

मिसकॉल करो तो पैरों तले ज़मीन खिसक जावे ,
जो तुम कर लो कॉल कहीं तो जान चली जावे ,,

खैर महोदय ये सब बातें लगती है सपनों सी ,
तुम दिख जाते हो जब किसी सोशल मीडिया पे मेरे लिए इतना ही काफी है!!!

©Prem_pyare
  #Tulips #दिख_जाओ #न_भूलेंगे_न_माफ़_करेंगे