Happy Dussehra रावण का रोम रोम, शिव भक्ति के लिए था, लंकारूपी देश का अकेला पहचान था। नाक कटी बहना की देख खून खौल उठा, और लंकापति का स्वयम का स्वभिमान था।। जानते हुए की विष्णु राम के स्वरूप में थे, युद्ध में कठिन परिणाम का भी ज्ञान था राखी का अपमान मान में बदलने हेतु दशानन के साथ पूरा देश कुर्बान था।। दशहरा की हार्दिक बधाई, रावण के पुतले का अंत हुआ🤔 #नोजोटो_dashahara_ka_ravan