Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा गाँव और बचपन वक

मेरा गाँव और बचपन
                             
वक़्त के तक़ाज़े हैं जाने क्या क्या पीछे छोड़ आए 
बीते वक़्त उस शहर में कुछ दोस्त पुराने छोड़ आए 
गांव का पीपल पुराना आम की बगिया सुहानी
तंग गलियों में अब हम अपना बचपना भी छोड़ आए 
गांव के बाहर, मां की चौकी और वो बाबा की मजार,करती है वो इंतिजार 
जहां बैठकर लगोंटियों संग बातें अधूरी हम छोड़ आए 
सुन खनखनाहट कनचों की,देख दौड़ते भागते बच्चों को,
याद आता है वो लड़कपन भी जिसे गांव में ही सब छोड़ आए

©MOHAMMAD DANISH #गांव 
#मेराबचपन 

#window
मेरा गाँव और बचपन
                             
वक़्त के तक़ाज़े हैं जाने क्या क्या पीछे छोड़ आए 
बीते वक़्त उस शहर में कुछ दोस्त पुराने छोड़ आए 
गांव का पीपल पुराना आम की बगिया सुहानी
तंग गलियों में अब हम अपना बचपना भी छोड़ आए 
गांव के बाहर, मां की चौकी और वो बाबा की मजार,करती है वो इंतिजार 
जहां बैठकर लगोंटियों संग बातें अधूरी हम छोड़ आए 
सुन खनखनाहट कनचों की,देख दौड़ते भागते बच्चों को,
याद आता है वो लड़कपन भी जिसे गांव में ही सब छोड़ आए

©MOHAMMAD DANISH #गांव 
#मेराबचपन 

#window