Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात बस इतनी सी थी, उसे दूर जाना था तो किसी वजह की

बात बस इतनी सी थी, उसे दूर जाना था तो किसी वजह की तलाश थी
उसकी आँखो मे  देखा था मैने,
ना मुझे खोने का डर नही कोई आस थी
सायद तलब रही होगी कोई, या जरुरत या सायद कोई प्यास थी
बात बस इतनी सी थी, की उसे दूर जना था, तो किसी वजह की तलाश थी
जहाँ पहले ढेरो बाते होती थी, वो अब कम होने लगी थी
आंखे भी कभी कभी अब, नम होने लगी थी
तक़्दीर थी या वो, जो चाल चल रही थी
वो खुद बदल रही थी, या बदल रही कोई लिवास थी
बात बस इतनी सी थी, उसे दूर जाना था, तो किसी वजह की तलाश थी
मै अब ढूंड्ने  लगा था उस्की चेहरे पे, वो पहले वली मुस्कान को
कभी कभी एहसास होने लगा था, जैसे वो कोई अंजान हो
मुझसे मिलनेके बाद मिलने वली वो खुशी
कही खोने लगी थी
धीरे धीरे किसी बहाने से, अब वो मुझसे दूर होने लगी थी
उसके हर एक बदलाव से मेरि खवहिशे उदास थी
बात बस इतनी सी थी, उसे दूर जना था तो किसी वजह की तलाश थी।।

©MD Shahadat #mdshahadat #lovepoetry #hindi_poetry #sad_feeling #Bewafa_Ishq #onesidedlove #ishq_adhura #adhoorikahani 

#findyourself
बात बस इतनी सी थी, उसे दूर जाना था तो किसी वजह की तलाश थी
उसकी आँखो मे  देखा था मैने,
ना मुझे खोने का डर नही कोई आस थी
सायद तलब रही होगी कोई, या जरुरत या सायद कोई प्यास थी
बात बस इतनी सी थी, की उसे दूर जना था, तो किसी वजह की तलाश थी
जहाँ पहले ढेरो बाते होती थी, वो अब कम होने लगी थी
आंखे भी कभी कभी अब, नम होने लगी थी
तक़्दीर थी या वो, जो चाल चल रही थी
वो खुद बदल रही थी, या बदल रही कोई लिवास थी
बात बस इतनी सी थी, उसे दूर जाना था, तो किसी वजह की तलाश थी
मै अब ढूंड्ने  लगा था उस्की चेहरे पे, वो पहले वली मुस्कान को
कभी कभी एहसास होने लगा था, जैसे वो कोई अंजान हो
मुझसे मिलनेके बाद मिलने वली वो खुशी
कही खोने लगी थी
धीरे धीरे किसी बहाने से, अब वो मुझसे दूर होने लगी थी
उसके हर एक बदलाव से मेरि खवहिशे उदास थी
बात बस इतनी सी थी, उसे दूर जना था तो किसी वजह की तलाश थी।।

©MD Shahadat #mdshahadat #lovepoetry #hindi_poetry #sad_feeling #Bewafa_Ishq #onesidedlove #ishq_adhura #adhoorikahani 

#findyourself
mdshahadat7284

MD Shahadat

New Creator