हो अगर दिल में प्यार तो, एहसास जताया भी करो। मैं कहूँ भी तो मुझसे दूर जाया न करो। हर छोटी सी बातों का, अफ़साना बनाया न करो। मुझसे क़सम एहदे वफ़ा लें लो, मेरी ऑंखें तुम्हारी है, इन्हें रुलाया न करो। सुप्रभात। दिल में अगर प्यार हो, विश्वास हो तो यह दुनिया उतनी बुरी नहीं जितनी दिखाई देती है। #दिलमेंप्यारहो #yqdidi #सुचिता #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #suchitapandey हो अगर दिल में प्यार तो, एहसास जताया भी करो। मैं कहूँ भी तो मुझसे दूर जाया न करो।