कभी कम थी ज़िन्दगी, तो कभी मौत ने किनारा कर लिया कहीं डूब गई कश्ती, तो कभी आज़ाद परिन्दों को आवारा कर दिया कौन कहता है "हिमांश" तुमको समझ नहीं दुनियादारी की, इसलिए शायद तुमने आज ख़ुद को बेसहारा कर लिया॥ कभी कम थी ज़िन्दगी, तो कभी मौत ने किनारा कर लिया..!!! (बेफिक्री का सबब) #newplace #lonliness #Youself