Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! आज टेडी डे है। सभी अपनी महबूब को टेडी दे रहे

सुनो!
आज टेडी डे है। सभी अपनी महबूब को टेडी दे रहे है।मैं नही दे रहा लेकिन सुनो मैं तुम्हारा टेडी बन जाता हूं तुम खुश तो रहोगी न..?
हाँ ये बात अलग है कि मैं हमेशा तुम्हारे पास नही रह सकता लेकिन जब भी तुमको मेरी ज़रूरत होगी तुम अपने साथ मुझे हमेशा पाओगी।
सुनो तुम खुश तो रहोगी न..?
उम्र के फासले बहुत जल्दी खत्म हो जाते है।
हम जिससे चाहते है उससे मिल नह पाते। लेकिन वो क्या है न मेरा ईश्क़ बस तुम तक ही सिमट जाता है।
क्या करूँ तुमने इतना लाड-प्यार देकर बिगाड जो रखा है न।
मैं हमेशा मुस्कुरा नही पाता शक्ल ही ऐसी हो गयी है।लेकिन इस शक्ल पर भी तुम हमेशा अपनी मोहब्बत बरसाती रहती हो तो खुद पर गुरुर आ जाता है।
लेकिन मैं कभी-कभी शांत हो जाता हूँ बहुत ही शांत..।
लेकिन मैं फिर कोशिश करूंगा तुम्हारा टेडी बनने की।
सुनो..! तुम खुश तो रहोगी न..?

#टेडी_डे
•••••❤️

©Mohit singh Rajpoot #dilkibaat
सुनो!
आज टेडी डे है। सभी अपनी महबूब को टेडी दे रहे है।मैं नही दे रहा लेकिन सुनो मैं तुम्हारा टेडी बन जाता हूं तुम खुश तो रहोगी न..?
हाँ ये बात अलग है कि मैं हमेशा तुम्हारे पास नही रह सकता लेकिन जब भी तुमको मेरी ज़रूरत होगी तुम अपने साथ मुझे हमेशा पाओगी।
सुनो तुम खुश तो रहोगी न..?
उम्र के फासले बहुत जल्दी खत्म हो जाते है।
हम जिससे चाहते है उससे मिल नह पाते। लेकिन वो क्या है न मेरा ईश्क़ बस तुम तक ही सिमट जाता है।
क्या करूँ तुमने इतना लाड-प्यार देकर बिगाड जो रखा है न।
मैं हमेशा मुस्कुरा नही पाता शक्ल ही ऐसी हो गयी है।लेकिन इस शक्ल पर भी तुम हमेशा अपनी मोहब्बत बरसाती रहती हो तो खुद पर गुरुर आ जाता है।
लेकिन मैं कभी-कभी शांत हो जाता हूँ बहुत ही शांत..।
लेकिन मैं फिर कोशिश करूंगा तुम्हारा टेडी बनने की।
सुनो..! तुम खुश तो रहोगी न..?

#टेडी_डे
•••••❤️

©Mohit singh Rajpoot #dilkibaat